Thursday, 26 April 2012
Gau Raksha Dal Haryana हे माँ... हम हिन्दू सच में तेरे गुनाहगार हैं..हमें पैदा करने वाली माँ ने सिर्फ ३-४ साल पर आप ने पूरी जिंदगी अपना दूध पिलाया है. फिर भी हम आप को अपनी आँख से कटता देख कर अपना मुह फेर लेते हैं,,पर शर्म से नहीं....अरे खुद को पानी भी पिलाने वालेका एहसान माना जाता है ,फिर तो इसने हमें दूध पिलाया था... शर्म आती है हमें की हम जिसे माँ कहते हैं उसकी जिंदगी नहीं बचा सकते ..अरे हमारी गौ माता के दूध से मिली ताकत का सिर्फ एक हिस्सा तुम गौ माँ को बचाने में लगा दो तो किसी हत्यारे में क्या दम की गौ माता की तरफ आँख भी उठा देता....वाह रे ८५ करोड़ हिन्दू...तुम अपनी गौ माता के प्राण नहीं बचा सकते. . फिर भी मेरा देश महान.....गर्व से नहीं...शर्म से कहो हम हिन्दू हैं ............मुझे पूरा विश्वास है की हर कट रही गाय के कटे गले से ये आवाज जरुर आती होगी की हे भगवान् अगले जन्म में कोई हिन्दू मुझेमाँ कह के ना पुकारे. भाइयो समय आ गया हे गौ माता के रक्षा के लिए उठ खड़े हो... अगर हिन्दू हो.... वन्दे गौ मातरम्!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment