Saturday 28 April 2012
Thursday 26 April 2012
Gau Raksha Dal Haryana हे माँ... हम हिन्दू सच में तेरे गुनाहगार हैं..हमें पैदा करने वाली माँ ने सिर्फ ३-४ साल पर आप ने पूरी जिंदगी अपना दूध पिलाया है. फिर भी हम आप को अपनी आँख से कटता देख कर अपना मुह फेर लेते हैं,,पर शर्म से नहीं....अरे खुद को पानी भी पिलाने वालेका एहसान माना जाता है ,फिर तो इसने हमें दूध पिलाया था... शर्म आती है हमें की हम जिसे माँ कहते हैं उसकी जिंदगी नहीं बचा सकते ..अरे हमारी गौ माता के दूध से मिली ताकत का सिर्फ एक हिस्सा तुम गौ माँ को बचाने में लगा दो तो किसी हत्यारे में क्या दम की गौ माता की तरफ आँख भी उठा देता....वाह रे ८५ करोड़ हिन्दू...तुम अपनी गौ माता के प्राण नहीं बचा सकते. . फिर भी मेरा देश महान.....गर्व से नहीं...शर्म से कहो हम हिन्दू हैं ............मुझे पूरा विश्वास है की हर कट रही गाय के कटे गले से ये आवाज जरुर आती होगी की हे भगवान् अगले जन्म में कोई हिन्दू मुझेमाँ कह के ना पुकारे. भाइयो समय आ गया हे गौ माता के रक्षा के लिए उठ खड़े हो... अगर हिन्दू हो.... वन्दे गौ मातरम्!
Monday 23 April 2012
Sunday 22 April 2012
जागो हिन्दू भाइयो जागो .......... गौ माता की रक्षा के लिए खड़े हो जाओ सिर्फ फेस बुक पर कमेन्ट करने से कुछ नही होगा ...........हम सब क्या गौ माता की रक्षा कर नही कर सकते.......... बात ये हे के कहने से कुछ नही होता करने से होता है हर रोज कही न कही बुच्ड़ो की गाड़िया पकड़ी जाती है पर फिर गौ तस्कर बाज नही आते अगर हर शहर में गौ रक्षा दल हो तो ही गौ हत्या रुक पायेगी
Friday 20 April 2012
काम करो ऐसा कि .. पहचान बन जाये ! कदम चलो ऐसा कि.. निशान बन जाये !! यहाँ जिंदगी तो सब काट ही लेते हैं ! ज़िन्दगी जियो ऐसी कि .. मिसाल बन जाये
bolo gau mata ki................ jai
अगर आप प्रभु कृष्णा के भक्त हैं , शिव जी के भक्त हैं , माता रानी के उपासक हैं...तो गोवंश की महिमा को समझे...अन्यथा मंदिर में नाक रगड रगड के मर जाइये पर प्रभु नहीं मिलेंगे....गोमाता की पूजा ३३ करोड़ देवी- देवताओं का आशीष है...गौमाता का जब तक रक्त इस भारत भूमि में गिरता रहेगा,,लाख कोशिश कर लीजिए ना आप सुखी रह सकेंगे,,और ना ये राष्ट्र प्रगति कर सकेगा.... वंदे गोमातरं ...
jai gau mata ki
आज गो माता को काटा जाता है हम मोन है क्या कल जब उनके हाथ हमारी माताओ बहनों तक पहुचे तब भी मोन रहेगे ??? तब देर हो चुकी होगी जागो , जागो भारत में मुग़ल सासन करते थे तो पहली बार गो माता को कटा गया क्योकि जिनका सासन था वो पापी गो माता को खाते थे , जब अंग्रेजो के गुलाम थे तो वो पापी भी खाते थे , मगर आज गो माता क्यों कटा जाता है क्योकि ये भी बकरी की खाल में भेडिये और ये भी गो माता को खाते है इस लिए ये सरकार भी गो माता पर प्रतिबंध नही लगाती , इस सरकार उखाड़ फेंको और गो माता को बचाओ धर्म बचाओ आन्दोलन
jai gau mata ki..........
31 march koगौ रक्षा की टीम ने शाह में एक ट्रक पकड़ा जिसका No. HR-55 Q 0931 है, गौ रक्षा दल की टीम की पता चला की एक ट्रक शाह होते हुए उ.प जा रहा है तो उन्होंने शाह चौक पर नका लगा लिया और ट्रक को रुकवाया जब उस ट्रक की चैकिंग की गयी तो उस ट्रक में १७ बैल मिले जिसे बुच्दिये उ.प ले जा रहे थे
गौ माता की जय हो
अगर आको पता च्चाले की कोई व्यक्ति गौ माता को या बैल को त्रुच्को में ले जा रहा है तो उसकी सुचना उसी टाइम गौ रक्षा की टीम को दे गौ माता आप सब पर आपनी कृपा बनाये रखे
jai gau mata ki..........
देवता उसे कहते हैं जो केवल देता ही देता है। गाय केवल देती ही देती है, लेती क्या है-केवल घास-पूस जो मनुष्य के कोई काम का नहीं। गाय हमें स्थूल और सूक्ष्म दोनों तरह से देती है। गाय में तेतीस करोड़ देवी-देवताओं का वास है, इसका यही अभिप्रायः है कि जो हमें 33 करोड़ देवी-देवताओं से मिलता है वो सब हमें गाय भी देती है। गाय सहज में अपनी ओर से जो भी देती है वो सब हमारे लिये अमृत है जैसे- दूध, दही, घी, छाछ, गोमूत्र, गोबर आदि। ये सब हमारे लिये बहुत ही लाभकारी और पवित्र हैं। कुछ लोग इसका विरोध करते हैं और उल्टी-उल्टी बातें लिखते हैं गो के बारे में, तो यही समझना चाहिये कि उनकी मति विपरीत हो गयी है इसलिये वे अच्छी बात की बुराई करेंगे ही। राक्षस का स्वभाव ही अच्छाई का विरोध करना होता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)