Wednesday, 23 May 2012
ये में हूँ गाय माँ ....बच्चों को स्कूल में मुझ पर निबंध लिखाया जाता है कि गाय हमारी माता है .,,,मैं अक्सर इसी तरह देखी जाती हूँ किसी घर के सामने रोटी की आस करते या फिर किसी कूड़े के ढेर पर मूह मारते ...आज मेरी कोई परवाह नही करता ...घर के सामने मुझे दुत्कार दिया जाता है मैं सेहन कर लेती हूँ..... किसी नेता का दौरा होता है सबसे पहले हमे ही प्लेटफोर्म और रास्तों से भगा दिया जाता है फिर भी मैं सह लेती ...हूँ माँ जो हूँ... गौ माता...मैं नेताओ का तो वोट बैंक हूँ मेरे नाम पर भावनाएं भड़काकर राजनीति कि जाती है .....लेकिन यही लोग मेरे लिए 2 रूपये भी दान नहीं कर सकते ..मेरी गौशाला में .....और ये आज के Cool dudes yuva बच्चों के पास टाइम कहा हे मेरे लिए सारा दिन मोबाइल से फुरसत मिले तब ना . .जब मैं घर के बाहर रोटी के लिए खड़ी रहती हूँ ये सिगरेट के छल्ले को धुंए में उड़ाकर निकल जाते है देखते ही नहीं... यहीं मेरे युवा बच्चे मेरे लिए गोशाला में 50 रूपये का दान कर दे तो मेरी गर्द...न क्यों कटे ..??? और कुछ लोग चाँद रूपयों के लिए मुझे कसाई को सोंप देते है ...उन्हें अपनी मां की भी परवाह नही ...... मेरे बच्चों मेरी सेवा ना कर सको तो कोई बात नहीं लेकिन मेरे लिए तीन काम जरूर करना आज भी घर कि पहली रोटी पर मेरा हक़ है ....मैं उसी के लिए खड़ी रहती हूँ ताकि मेरे बच्चे मुझे रोटी देकर पुण्य पा सके ....और दूसरा मेरे लिए गौशाला में कुछ दान करो और तीसरा अपनी गाय माँ का ही दूध पिये राक्षसी प्रजाति भैस का नहीं ताकि मेरी गर्दन ना कटे ....आज के मेरे युवा बच्चों आप पैसो को यूँ ही उड़ाते हो कभी तो मेरे लिए भी दान कर दो ताकि आपकी मां बच जाये .....याद रखना बच्चों !!!!!!! जब मा रोती है तो उपरवाला भी रोता है ...मेरे बच्चों खुश रहो...इस्सी कामना के साथ आपकी माँ ....गाय माता
Sunday, 20 May 2012
गौ माता की जय गौ माता की कृपा से और अप सब की दुआ से गौ रक्षा दल ने आज सुबहे 3 से 4 बजे के बिच में २ गाड़िया झांसा में पकड़ी गौ रक्षा दल को गुप्त सुचना मिली थी की 3 गाड़िया पंजाब से चलकर झांसा से होते हुए कुरक्षेत्र पिपली से होते हुए उ.प जाये गी तो हमारी टीम ने झांसा पुल पर पटा लगाकर गाड़ी को पंचर कर दिया और गाड़ी का पीछा किया गया और झांसा और कुर्क्सेत्र के बिच डेरा विर्क सिंह के पास पकड़ लिए गया गाड़ी को पकड़ लिया गया अँधेरे का फायदा उठाकर बुचड भाग निकले....... इस गाड़ी में 6 गए और 7 बेल थे जो की बुचड काटने के लिए उ.प ले जा रहे थे गाडियों के नो. HR99-MT6220 और HR45A ३९९१ जय गौ माता की........
गौ माता की जय गौ माता की कृपा से और अप सब की दुआ से गौ रक्षा दल ने आज सुबहे 3 से 4 बजे के बिच में २ गाड़िया झांसा में पकड़ी गौ रक्षा दल को गुप्त सुचना मिली थी की 3 गाड़िया पंजाब से चलकर झांसा से होते हुए कुरक्षेत्र पिपली से होते हुए उ.प जाये गी तो हमारी टीम ने झांसा पुल पर पटा लगाकर गाड़ी को पंचर कर दिया और गाड़ी का पीछा किया गया और झांसा और कुर्क्सेत्र के बिच डेरा विर्क सिंह के पास पकड़ लिए गया गाड़ी को पकड़ लिया गया अँधेरे का फायदा उठाकर बुचड भाग निकले....... इस गाड़ी में 6 गए और 7 बेल थे जो की बुचड काटने के लिए उ.प ले जा रहे थे गाडियों के नो. HR99-MT6220 और HR45A ३९९१ जय गौ माता की.........
Saturday, 12 May 2012
Monday, 7 May 2012
हमारा देश हिंदुस्तान जहा पर गऊ माता को पूजा जाता है हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान गौ माता से ही है और हमारे ही देश में सबसे जायदा गौ हत्या होती है हमे हिन्दू कहने का कोई हक़ नही है उठो अपनी गौ माता की रक्षा के लिए सिर्फ गौ माता की जय बोलने से कुछ नही होगा हम मंदिरों में पता नही कितनी बार गौ माता की जय बोलते है गौ माता की जय बोलने से कुछ नही होगा गौ माता की जय बोलने से गौ माता को चारा नही मिलता ....गौ माता का आशीर्वाद चाहते हो तो गौमाता की सेवा करो उनको चारा खिलाओ गौशाला में जा कर सेवा करो.... और गौ माता की रक्षा करो ....................तभी गौ माता बचेगी अगर हर शहर में 1 गौ रक्षा दल हो तो in buchdo की क्या majaal जो गौ माता की taskri तो छोड़ो छु भी न सके.................. जय गौ माता की .
Wednesday, 2 May 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)